आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया,
वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं,
डीजीपी पद के साथ लॉ एंड आर्डर, ईओडब्ल्यू के डीजी का भी चार्ज रहेगा आई पी एस प्रशांत कुमार के पास,
बिहार सिवान के हथौड़ी गांव के रहने वाले आईपीएस प्रशांत कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं,
अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे
यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में से एक प्रशांत 300 से अधिक एनकाउंटर में शामिल रहे हैं, तीन बार ब्रेवरी अवार्ड और एक बार राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके हैं, वह लोगों के बीच सिंघम के नाम से जाने जाते हैं, इनकी प्रारंभिक शिक्षा सिवान से ही हुई है,
आईपीएस बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA की पढ़ाई की थी, बतौर आईपीएस प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था, हालांकि, 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गए, उत्तर प्रदेश में ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पोस्ट पर कार्यरत रहें है,