वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित किया,
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधे संवाद स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हक की बात‘ कार्यक्रम का आयोजन रायफल क्लब वाराणसी में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी से संवाद के मध्य से दूर दराज से आई महिलाओं ,मानवाधिकार जन निगरानी समिति ,लोक चेतना समिति,अस्मिता संस्था ,मानव संसाधन व महिला विकास संस्थान, शम्भु नाथ रिसर्च फाउंडेशन की महिलाएं उपस्थित रहीं ।महिलाओं की निम्न समस्याएं सुनी गयी,
केस नं० १ हरहुआ पी0एच0सी0, सी0 एच0सी कुआरी कलां शिशु कल्याण केन्द्र, बेलवरियां में बच्चे के जन्म के बाद रू० ७००-०० देने के बाद ही महिलाओं को डिस्चार्ज किया जाता है,
केस नं० २ बजरडिहा में
सिर्फ बच्चों का टीकारण होता है, बाकी महिलओें का ई0एन0सी0 चेकअप बजरडीहा में नहीं होता क्योंकि वहॉ पी0एच0सी0 नहीं है अब दूसरी जगह चली गई है,
केस नं० ३ एक महिला जो दार्जलिंग की रहने वाली थी उन्होंने वाराणसी के ठेकेदार से प्रेम विवाह किया था पति ने दूसरी शादी कर ली है। इनकी दो बेटियां है बेटे न होने का ताना देते है। अगस्त २०१९ में पति ने दूसरी शादी की है,
केस नं० ४ सिगरा की रहने वाली महिला द्वारा शिकायत की गई कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है, दो बच्चे है। बटवारे को लेकर बेटों द्वारा भी प्रताडित किया जाता है,
केस नंबर ५ – स्मार्ट वैल्यू नाम की कंपनी द्वारा पुल्कोहना, सारनाथ ,दानियालपुर क्षेत्र में किशोरियों को नौकरी के नाम पर पैसे वसूले गये है,
केस नं० ६ श्री रामकिशुन डिग्री0 कालेज में बी0काम द्वितीय वर्ष में एडमिशन में रू० १००० की छूट की बात कही गयी परन्तु कोई छूट नहीं मिली। कोविड के दौरान परिवार कि स्थिति बहुत खराब हो गई है, फीस माफी को लेकर कार्यवाही नहीं हो रही है,
केस नं० ७ सोनबरसा गांव में कोई आशा नहीं है, जिससे बहुत समस्या होती है।जाल्हूपुर मुस्तफाबाद में आशा नहीं आती है और आती भी है तो टिटनेस का इन्जेक्शन किशोरियों को नहीं लगाती है,
केस नं० ८ आयर गांव में ब्राह्मण ग्राम प्रधान जो अन्य जाति के लोगो की समस्या नहीं सुनते है नाली की व्यवस्था नहीं है, १०० घर में एक हैण्डपम्प है,
केस नं० ९ लालती देवी परनापुर की है थाना चौबेपुर है पति शराब पीकर आता है मारता-पीटता है। थाने पर भी सुनवाई नहीं होती है,
ग्राम में पोषाहार की जगह पैसा लेकर सामान दिया जाता है,
रास्ते को लेकर विवाद एवं आवास नहीं मिल रहा है,
केस जो जिलाधिकारी को दूरभाष से प्राप्त हुए हैं, विगत १० बर्षों से पार्वती पूरी कॉलोनी गुरुबाग एवं उसके आसपास १५० से २०० बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है कई बच्चों, महिलाओं को बन्दरों ने काटा है वो बाहर नहीं निकल सकते हैं, घरों के ग्रिल, गेट को उनके द्वारा तोड़ा जाता है जिससे जानमाल की हानि पहुच सकती है,
संजय अपार्टमेन्ट काटन मिल के कालोनी में करीब ४०-५० आवारा कुत्ते है बच्चों का बाहर निकालना ट्यूशन पढने नहीं जा पाते, इन्हे यहॉ से हटाया जाय,
इस तरह महिलाओं ने बहुत सारी अपनी समस्याएं रखी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलकी द्वारा संबंधित विभागों द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए साथ यह भी कहा गया कि महिलाओं को अपनी समस्याओं का को प्रशासन के समक्ष रखने का एक उचित माध्यम मिले इसलिए विकासखंड स्तर पर भी खंड विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के माध्यम से इस तरह के संवाद कराए जाएंगे जिससे महिलाओं की व किशोरियों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके तथा महिलाएं निसंकोच होकर अपनी समस्याओं को प्रशासन को अवगत करा सकें,
- उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, तकनीकी सलाहकार – महिला एवं बाल सुरक्षा वाराणसी मंडल, नोडल चाइल्ड लाइन एवं उक्त क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहें,