राजस्व आसूचना निदेशालय (इंटेलीजेंस) ने 17 कुंटल गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
राजस्व आसूचना निदेशालय वाराणसी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ आगे के अभियान में लगभग 17 कुंतल गाजे की बरामदगी की है , यह बरामदगी 2 दिन पहले हुए 38.5 कुंतल गांजे के केस में गिरफ्तार अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर डीआरआई वाराणसी, डीआरआई गोरखपुर और, कस्टम वाराणसी की संयुक्त कार्रवाई में दिनांक 12 जनवरी 2021 की रात में एक कंटेनर ट्रक को डाफी टोल प्लाजा पर रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से लगभग 17 कुंतल गांजा बरामद हुआ है
उक्त गांजा आंध्र प्रदेश के भद्राचलम से ट्रक में बनी स्पेशल कैविटी में छिपा कर रखा गया था कैविटी का द्वार एक छोटी खिड़की के बराबर के आकार का था जो ड्राइवर के केबिन में खुलता है। इस केस में भी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है , एक अभियुक्त जमशेदपुर और दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है और इनमे से एक अभियुक्त इस केस के मास्टरमाइंड का दाहिना हाथ बताया जा रहा है। और यह गांजा जौनपुर के सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया के पास जाने वाला था ।
अभियुक्तों से मिली जानकारी के अनुसार इस गांजे को सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया में कहीं उतार कर किसी गोडाउन में रखा जाता है फिर वहां के सप्लायर इसे दिल्ली और हरियाणा भेजते । डीआरआई वाराणसी की पूरी टीम के साथ 3 दिन लगातार दिन-रात अभियान चलाती रही और तस्करों की नींद उड़ा दी उनके इस अभियान में और गांजे की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती की गई।