केंद्रीय पुलिस बल 95 बटालियन ने ब्रह्मराष्ट्र एकम के सहयोग से निकाली 75 फीट की तिरंगा यात्रा,
मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्रा (दयालु) आयुष मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे
आज दिनांक 14/08/2022 को 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल ने ब्रह्मराष्ट्र एकम के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय ध्वज यात्रा भारत माता मंदिर से चलकर शहिद पार्क सिगरा तक निकाली गई राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 75 फीट थी, इस तिरंगे झंडे को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे साथ साथ में वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दया शंकर मिश्रा (दयालु जी )आयुष मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे और विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज चंदौली व श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे,
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम मे शामिल 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल व अन्य संस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ साथ सभी से अपील भी की है राष्ट्र के तिरंगा का सदैव सम्मान करें।
ब्रह्मराष्ट्र राष्ट्र एकम-संस्थापक सचिन मिश्रा (सनातनी) ने सभी का बारी बारी से धन्यवाद ज्ञापन दिये अत्यधिक सफल समापन के लिए आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति को मेरा सादर नमन वंदन हैं। हमारे साथ सहयोगी संस्था के रूप में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत विकास परिषद की समस्त शाखा, रोटरी इंटरनेशनल की सभी शाखा, जय श्री कृष्णा परिवार, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा, वाराणसी बॉक्सिंग एसोसिएशन, सीपीसी, माइंड एंड सोल, रिसाइकिलो पावर, दीवा फाउंडेशन, अक्षय फाउंडेशन, वैदिक फाउंडेशन, वाराणसी स्केटिंग संघ और विशेष आभार रोटरी उदय का परिवार, भारत विकास परिषद की काशी शाखा, जय श्री कृष्णा से संजीव अग्रवाल, डॉ अमलेश शुक्ला जी का संगीत ग्रुप, कवि सूरज मणि जी, भाभी प्रतिभा जी, कुशल, राजनी, सुजीत, अंशुल, संतोष, राजू, सूर्यप्रकाश, नितिन, प्रकाश एवं अन्य सभी को मेरा बहुत बहुत ह्रदय से बारम्बार नमन हैं प्रणाम हैं मेरासभी मीडिया बन्धु , छायाकार एवं पोर्टल से उनका भी आभार और अतिविशेष रूप से आज के मुख्य अतिथि डॉ दया शंकर मिश्र (दयालु जी ) एवं कमांडेंट 95 बटालियन के आदरणीय श्री अनिल जी व श्री नितिंद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट व उनकी टीम का विशेष धनयवाद।