95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व काशी फाउंडेशन के लोगों द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया गया,
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास ने घाटों का किया साफ-सफाई सैनेटाइज, मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित,
काशी फाउंडेशन एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से असहाय गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण,
वाराणसी-95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा बुधवार को चेत सिंह घाट निरंजनी घाट, महानिर्वाणी घाट, शिवाला घाट, दांडीघाट, हनुमान घाट कर्नाटकाघाट, हरिश्चंद्र घाट,कालीघाट, विजयनगरम घाट,केदार घाट ,चौकी घाट, सोमेश्वर घाट ,मानसरोवर घाट नारद घाट राजा, बबुआ पांडे घाट,पांडे घाट दरभंगा घाट मुंशी घाट अहिल्याबाई घाट शीतला घाट ,प्रयाग घाट से दशाश्वमेध घाट तक कुल 27 घाटों पर स्वच्छता स्वच्छता की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि *श्री नरेंद्र पाल सिंह*(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस
थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, गंगा जी की स्वच्छता के लिए आम लोगों की जागरूकता जरूरी है। लोगों को गंगा के महत्व को समझना चाहिए। तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है,
काशी के गंगा घाट पूरे विश्व में अपनी पहचान रखती है। इन घाटों को स्वच्छ रखने का बीड़ा हर किसी को उठाना होगा।इसके लिए हर नागरिक को इस अभियान में अपनी सहभागिता देना होगा। आप सभी प्लास्टिक व गंदगी नदी में ना फेंके। ना स्वयं गंदगी करें और ना ही दूसरों को फैलाने थे यदि ऐसा कोई अगर कोई गंदगी फैला रहा है तो उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहे। इसी प्रकार हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पर्यावरण दे पाएंगे।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान और सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों ने गंगा तट किनारे घूम रहे पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों व किनारे स्थित दुकानों में जाकर लोगों को गंगा घाट पर किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने की अपील की।
इसके पश्चात स्वागतम काशी फाउंडेशन के द्वारा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से 95 बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा अस्सी घाट पर गरीब व असहाय लोगों में कंबल का वितरण करवाया गया,
इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री नितिन द नाथ सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से रामसकल यादव ,प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक) अपर्णा बाजपाई , समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका,श्री अभिषेक शर्मा ,बाबुल दुबे इंद्रजीत सिंह, कन्हैयालाल सेठ, सत्यम पांडेय ,मनीष पांडेय आदि उपस्थित थे।