किराना कारोबारी हत्याकांड: पत्नी ने राजेश के भाई और उनके बेटों के खिलाफ दी तहरीर
किराना कारोबारी हत्याकांड: पत्नी ने राजेश के भाई और उनके बेटों के खिलाफ दी तहरीर
बोले एसपी देहात- नामजद आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
वाराणसी, शुक्रवार 30 जुलाई। रोहनिया थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे मार्ग पर करनाडाड़ी के पास गुरुवार की रात तमाचाबाद थाना मिर्जामुराद निवासी राजेश जायसवाल (47) की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौके पर मौत हो गई। राजेश घर से खाना लेकर हॉस्पिटल जाने के लिए निकले थे। पता चलने पर मौके पर एसपी देहात अमित वर्मा, एडिशनल एसपी नीरज पांडेय सहित आसपास के थानों की फोर्स भी पहुंची थी। राजेश की पत्नी साधना जायसवाल ने जेठ विजय जायसवाल और उनके बेटों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा कायम करक मामले की जांच में जुट गई। प्रकरण के संदर्भ में एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि नामजद व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा। साधना का आरोप है कि कोई पुस्तैनी जमीन है उसी के बंटवारे को लेकर उनके पति की हत्या की गई है। पूर्व में भी घर पर जमीन के विवाद को पारिवारिक विवाद हो चुके थे।