मृतक राजेश जायसवाल को लोहता व रोहानियां थाना प्रभारी ने दिया कंधा
लोहता व रोहनिया थाना प्रभारी का दिखा मानवीय चेहरा
अर्थी को नम आखों से दिया कन्धा, कराया अंतिम संस्कार
वाराणसी, शुक्रवार 30 जुलाई। रोहनिया क्षेत्र के करनादाड़ी गाव हाइवे ओवर ब्रिज पर गुरुवार को राजेश जायसवाल नामक 40 वर्षीय व्यक्ति को हौसला बुलंद बाईक सवार बदमाशो ने ताबड तोड़ गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। वही मृत राजेश जायसवाल के शव को रोहनिया थाना प्रभारी हरिनाथ भारती व लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मृतक के गांव तमाचाबाद कछवा रोड पहुचे जहाँ नम आखों से कन्धा देते हुये सम्पुर्ण रीति रिवाज से बरैनी घाट पर अंतिम संस्कार कराया। वहाँ मौजूद ग्रामीणों व परिजनों से उन्होने अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।