लाला लाजपत राय की मनाई गई जयंती
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की मनाई गई जयंती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती मनायी गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई एवं बनारस यूथ थियेटर के संयुक्त तत्वावधान में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लाला लाजपत राय के जीवन के संघर्षों को युवाओं के समक्ष रखा गया। इस दौरान उत्कर्ष शर्मा की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप ने कहा कि “पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। उंन्होने अपने लक्ष्य एवं विचारों से कभी समझौता नहीं किया।आज जब देश स्वतंत्रता का 75 वा वर्ष मना रहा है इस उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लाला लाजपत राय जैसे हुतात्माओ के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को युवाओं एवं छात्रों के बीच ले जाने का कार्य कर रहा है। इसी सम्बन्ध में आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है”। इस दौरान इकाई मंत्री पुनीत ने कहा कि ” लाला लाजपतराय क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। साइमन कमीशन का विरोध करते हुए अंग्रेजी हुकूमत द्वारा उन पर लाठीचार्ज किया एवं उन्होंने राष्ट्र के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें याद कर रहा है एवं उनके जीवन चरित्र को समाज के सामने लाने का कार्य कर रहा है जिससे युवा प्रेरणा ले कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें। नुक्कड़ नाटक के दौरान विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, सौरभ राय, आदित्य वर्धन, जितेंद्र यादव, मनमोहन मनीष कुमार, विकास, विपुल, भास्कर, आशीष, अंचल, चंचल समेत बड़ी संख्या में दर्शक एवं छात्र मौजूद रहे।