एक्शनबाज व रंगबाज पुलिसकर्मी आये डीजीपी के रडार पर, अब होगी सख्त कार्रवाई,
एक्शनबाज व रंगबाज पुलिसकर्मी आये डीजीपी के रडार पर, अब होगी सख्त कार्रवाई,
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तैनात पुलिसकर्मी खुद ही नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है
एक्शनबाज व रंगबाज पुलिसकर्मी आये डीजीपी के रडार पर, अब होगी सख्त कार्रवाही,
अब एक्शनबाज व रंगबाज पुलिस कर्मी डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) के रडार पर आ गए हैं , लेकिन डीजीपी (DGP) ने ऐसे पुलिसकर्मियों को सुधर जाने का एक अवसर प्रदान किया है। गुरुवार की देर रात्रि डीजीपी कार्यालय (DGP Office) से जारी एक विभागीय आदेश में सूबे के सभी जनपदों व महानगरों के पुलिस प्रमुखों को यह निर्देश दिए हैं कि पुलिस कार्यालयों व फील्ड में बिना वर्दी के पुलिसकर्मी कतई स्वीकार न किये जांय।
लापरवाह पुलिसकर्मियों से बेहद नाराज हैं डीजीपी (DGP)
अभी कुछ दिनों पूर्व ही सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal ) ने लखनऊ समेत सूबे के अन्य जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में खुफिया जानकारी ली, जिसमें उन्हें यह पता लगा कि लखनऊ (Lucknow) समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में तैनात पुलिसकर्मी खुद ही नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिलों में तैनात कुछ पुलिसकर्मी समय से न तो अपने कार्यालयों में उपस्थित होते हैं और कार्यालय में आते भी हैं तो बगैर वर्दी के ही कार्यालय में ड्यूटी पर आ जाते हैं, लेकिन अब डीजीपी (DGP statement) ने ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।