संपूर्णानंद में मालदीव के पूर्व राजदूत अखिलेश मिश्र दीक्षांत समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
मालदीव के पूर्व राजदूत एवं विदेश मंत्रालय में अपर सचिव (विकास साझेदारी प्रशासन) अखिलेश मिश्र 38 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगेवाराणसी मंगलवार 23 फरवरी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति आचार्य राजाराम शुक्ल ने बताया कि 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी,मालदीव में भारत के पूर्व राजदूत एवं विदेश मंत्रालय में अपर सचिव (विकास साझेदारी प्रशासन) श्री अखिलेश मिश्र 38 वें दीक्षांत महोत्सव का मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व राजदूत अखिलेश मिश्र इससे पूर्व फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानिदेशक तथा 2016-19 तक मालदीव में भारत के राजदूत, 2013-16 तक टोरंटो, कनाडा में भारत के महावाणिज्यदूत रहे हैं। श्री मिश्र ने भारत के संबंधो के साथ काम करने वाले उत्तरी क्षेत्र के मुखिया के तौर पर नेपाल और भूटान के साथ बहुपक्षीय के प्रभारी संयुक्त सचिव,आर्थिक सम्बंध प्रभाग काबुल में उप प्रमुख जैसे दायित्वों का निर्वहन करते हुये विदेश में भारत के संबंधों में प्रगाढता स्थापित करने में दक्ष हैं। पूर्व राजदूत श्री मिश्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर एवं मास्टर उपाधि प्राप्त कर संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा में विशिष्ट पकड रखते हैं इसके साथ ही स्पेनिश,इतालवी, नेपाली आदि विदेशी भाषाओं में भारतीय भाषाओं के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करने के के लिये लोकप्रिय हैं। विश्व पटल पर संस्कृत भाषा के लोकप्रियता को देखते हुये कुछ समय पूर्व मारीशस, नेपाल के विश्वविद्यालय एवं इस संस्था के साथ उच्च स्तरीय शैक्षणिक समझौते हो चुके हैं कुछ और देशों के शैक्षणिक रुचि को देखते हुये बातचित चल रही है।इसी को देखते हुये संस्कृत मे अभिरुचि रखने वाले पूर्व राजदूत श्री मिश्र ने ऐसे कार्यों के लिये सदैव सहयोग देने की बात कही। ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालय का 38 वाँ दीक्षांत समारोह दिनांक 02 मार्च 2021 को पूर्वांह 11:00 बजे एतिहासिक मुख्य भवन में होने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल कर मेधावीयों एवं विद्यार्थियो को मेडल तथा उपाधि वितरित करेंगी।