नाक कान गला व थायराइड का होगा दूरबीन विधि से इलाज
संभव ईएनटी सेंटर देगा बृहस्पतिवार के दिन लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा
नाक कान गला व थायराइड का होगा दूरबीन विधि से इलाज
वाराणसी रामनगर स्थित चंद्रशिला टावर में आज एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। यह हॉस्पिटल चंद्रशिला टावर पीएन कॉलेज के बगल में स्थित है। संभव ईएनटी सेंटर हॉस्पिटल का शुभारंभ आईपीएस अधिकारी पारुल गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। बता दें कि इस तरह का हॉस्पिटल रामनगर में पहला है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। बता दें कि डॉक्टर अंकित सिंगला एमबीबीएस, एमएस (एएमयू), फेलोशिप कॉक्लियर इमप्लांट, एक्स मैक्स वेल हॉस्पिटल (दिल्ली) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जो अब रामनगर में अपनी सेवाएं देंगे। बता दे कि डॉक्टर अंकित सिंगला नाक, कान, गला व थायराइड रोग विशेषज्ञ है। उन्होंने बताया कि हमारे सेंटर पर सभी प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध है तथा दूरबीन विधि से लोगों का इलाज किया जाएगा। जिसमें रोगी को किसी भी प्रकार का चीरा नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को यहां पर निशुल्क सेवाएं दी जाएगी जिसका सभी लोग लाभ ले सकते हैं। वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आईपीएस अधिकारी पारुल गुप्ता ने कहा कि इस तरह की सेवाएं देना डॉक्टर अंकित की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वांचल को इस तरह की सुविधाएं देना लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। डॉक्टर साहब बड़े ही सरल स्वभाव के हैं। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि डॉक्टर साहब अपने सेंटर पर लोगों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास व मदद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भवन संगरक्षक अनुराग चंद्र दुबे सहयोगी सुमन्त राय व कार्यरक्षक रिंकु गौर के उपस्थिति रहे।