बीजेपी नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी निरहुआ का पुतला दहन
- समस्त पशुपालक समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बीजेपी नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी निरहुआ का पुतला दहन
वाराणसी शुक्रवार 5 मार्च। कल ABP गंगा महा अधिवेशन लाइव में जो उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश देख रहा था बीजेपी नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) 2022 विधानसभा चुनाव के बाद भैंस चराने की बात कर पूरे पशुपालक समाज का मजाक उडाया है ज़िसको लेकर खेतिहर समाज और पशुपालक समाज के युवाओं के अंदर आक्रोश है जिसको लेकर आज सभी युवाओं ने सीर गोवर्धनपुर में निरहुआ का पुतला दहन कर यादव समाज से बहिष्कार करने का आवाहन किया है और मीडिया के माध्यम से यह भी बताते हैं की यह वही निरहुआ है जो शुरुआती दिनों में नाचता और बिरहा गाता था ₹5 ₹10 का कैसेट बेचता था इसी खेती किसानी और पशुपालक समाज के लोगों ने इसके घटिया से घटीया गाने को भी सुनकर और अपना प्यार देकर आगे बड़ाया बुलंदियों तक पहुंचाया आज यादव समाज एवं सम्पुर्ण पशुपालक समाज के ऊपर अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहा है इससे यह सिद्ध होता है इसका दिमाग की हालत ठीक नहीं है इसे पागल खाने में भर्ती होकर इलाज कराने की आवश्यकता है और साथ ही इसका बहिस्कार होना बहुत ज़रूरी है। अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में किया गया जिसमें रणवीर यादव यादव सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव अमन कुमार सागर यादव महानगर उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव अनिल यादव राहुल यादव लकी सुनील यादव तमाम नौजवान युवा साथी मौजूद थे।