राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं,
उप जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुना लोगों का फरियाद
211 शिकायत पत्र पड़े, सिर्फ 7 शिकायत पत्र का हुआ निस्तारण,
रोहनिया-राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मंगलवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए तथा तहसीलदार नीलम उपाध्याय व न्यायिक तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह द्वारा राजातालाब तहसील क्षेत्र से आए हुए लोगों का फरियाद सुना गया।जिसके दौरान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी रामदुलार हरिजन ने अपने दो बेटों के खिलाफ भरण-पोषण की गुहार लगाया इसके अलावा चित्रसेनपुर गांव के बनवासियों ने आवास हेतु आवंटित भूमि की कब्जा दिलाने की मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 211 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सिर्फ 7 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभी विभाग के संबंधित अधिकारीगण व लेखपाल ,कानूनगोह सहित मिर्जामुराद,रोहनिया ,जंसा, कपसेठी इत्यादि थानों के पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।