प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा का किया गया भव्य श्रृंगार
बसंत पंचमी पर भंडारे का किया गया आयोजन
प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा का किया गया भव्य श्रृंगार
वाराणसी। तेलियाना स्थित प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा मंदिर में शनिवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बाबा का वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया। बाबा विग्रह को नवीन वस्त्राभूषण इत्यादि से अलंकृत कर पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया था। इस दौरान विद्या, कला और ज्ञान की अधिठाष्ट्री देवी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अद्भुत झांकी सजायी गयीं थीं। नयनाभिराम दर्शन के लिए भक्तों तांता लगा रहा। गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री कपाल भैरव मानस मण्डल के स्थापनोत्सव के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ तदुपरांत मण्डल गायकों द्वारा भजनामृत प्रस्तुत किया गया। भंडारे में भक्तों को वृहद प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष साहू, विद्याशंकर मौर्या, पार्षद रोहित जायसवाल, मुकेश वर्मा, मनीष गुप्ता, श्याम बाबू, राजू, तरुण कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।