लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस बनकर चली प्रचलित ट्रेन वरुणा,आरक्षण खुलते ही ऐसी चेयरकार की पूरी सीटें भरी,यात्रियों को अब सेकंड सीटिंग सीट का भी आरक्षित टिकट मिलेगा,
लगभग 20 महीने के बाद लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस बनकर चली प्रचलित ट्रेन वरुणा,आरक्षण खुलते ही ऐसी चेयरकार की पूरी सीटें भरी,यात्रियों को अब सेकंड सीटिंग सीट का भी आरक्षित टिकट मिलेगा,
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से वरुणा एक्सप्रेस की सेवा लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस के नाम से हुई शुरू, ये ट्रेन वाराणसी से लखनऊ के बीच 17 नवंबर से शुरू हुई, इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है, बुकिंग खुलते ही एसी चेयर कार के सभी टिकटों का हुआ आरक्षण, इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि वर्तमान में चल रही ट्रेनों से कम समय में यह लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से लखनऊ के बीच का सफर होगा लगभग चार घंटे 10 मिनट में ये दूरी तय करेगी,इसके पहले ये ट्रेन लगभग साडे 5 घंटे में लखनऊ से बनारस की दूरी तय करती थी, इस ट्रेन में 14 कोच सेकंड सीटर के व एक कोच चेयरकार के होंगे, जिसमें यात्रियों को जनरल का किराया 135 व चेयरकार का 480 रुपये देना होगा,
बताते चले कि ट्रेन नंबर 20401 वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर लखनऊ 10:10 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ से शाम छह बजे चलकर वाराणसी रात 10:10 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन रोजाना लखनऊ से वाराणसी के बीच चलेगी, 18 नवंबर को ऐसी चेयरकार में सीटों की बुकिंग खुलते ही वेटिंग हुआ और जनरल में लगभग 800 सीटें खाली है,