स्वामी तारकेश्वरनंद तीर्थ की स्मृति में षोडशी भंडारे का किया गया आयोजन
स्वामी तारकेश्वरनंद तीर्थ की स्मृति में षोडशी भंडारे का किया गया आयोजन
वाराणसी, 19 अगस्त। अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में गुरुवार को स्वामी तारकेश्वरनंद की स्मृति में षोडशी भंडारे का आयोजन हुआ। काशी धर्म पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नारायणनंद तीर्थ के संरक्षण में मछली बंदर मठ के महंत स्वामी विमल देवत आश्रम के सानिध्य में आयोजित भव्य भंडारे में काशी के समस्त मठों एवं मंदिरों के दंडी सन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। मठ के प्रबंधक वरुणेश चंद्र दीक्षित के देखरेख में सर्वप्रथम स्वामी तारकेश्वरनंद तीर्थ के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पूजन अर्चन उनके जीवन कृतित्व पर चर्चा की गई इसके पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ। गया इस अवसर पर मछली बंदर मटके महंत स्वामी विमल देव आश्रम ने कहा कि काशी की यही संस्कृति रही है यहां के मठ मंदिरों में दंडी सन्यासी निवास करते हैं । वह सनातन धर्म एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं एवं धर्म पताका को सदैव लहराते रहते हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही सनातन संस्कृति की रक्षा हो सकती है। इस अवसर पर स्वामी रणछोड़ आश्रम स्वामी अखंडानंद तीर्थ सहित काशी के सभी मठ मंदिरों से संत महंत उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। आए हुए सभी डंडी सन्यासियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं दक्षिणा देकर वीरा किया गया।