काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा सरस्वती पूजा
काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा सरस्वती पूजा
वाराणसी पूरे देश में सरस्वती पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में देवों के देव महादेव की नगरी काशी भी अछूता नहीं है। महादेव की नगरी में शक्ति की उपासना वैदिक मंगलाचरण के बीच चल रहा है। जगह-जगह पंडाल लगाकर मां का पूजा अर्चन संग दर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले कई वर्षों से चला आ रहा रविदास गेट के पास सारस स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमा वैदिक विद्वानों द्वारा स्थापित कर पूजा अर्चन किया गया। अनिल यादव ने बताया की माता का पट खुलते ही दर्शनार्थियों का भीड़ उमड़ पड़ा। जय कारे के बीच लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा अर्चन के क्रम में मुख्य रूप से शिवकुमार, भाई चंद्र मौर्य, रुद्राक्ष कुमार शिवम सिंह प्रदीप जायसवाल विकास गौड़ रिशु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।