अधिवक्ताओं ने छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की,
बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय के नेतृत्व मे अधिवक्तओ ने छठव्रतियो पर पुष्पवर्षा की मांग की,
छठ पुजा पर स्थानिय अवकाश घोषित करने की शासन की घोषणा से उत्साहित अधिवक्ताओ ने छठ व्रतियो पर पुष्प वर्षा हेतु माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी को सम्बोधित पत्र मे भी उनकी मांग को शासन तक पहुचाने की प्रार्थना की है।बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय के नेतृत्व मे अधिवक्ताओ का एक जत्था जिलाधिकारी से मिलने पहचा जिलाधिकारी के अनुपस्थिति मे सिटी मजिस्ट्रेट को इस आशय का पत्र सौपा कि शासन तक उनकी इस मांग को पहुचाया जाय कि सांध्यकालिन व प्रातःकालिन अर्घ के समय छठव्रतियो पर पुष्पवर्षा की जाय इसके लिये आवश्यक प्रबंध शासन करे।अधिवक्ताओ मे नित्यानन्द राय के अलावा मुरलीधर सिंह ,राजकुमार तिवारी,राजीव सिन्हा,कृष्णकांत दीक्षित,अजय सिंह आदि शामिल रहे।पत्र के अलावा अधिवक्ताओ ने ट्वीट करके भी इस मांग को दोहराया है