श्रावण मास के मद्देनजर एडीसीपी (काशी जोन) कोविड-गाइड लाइंन पालन कराने हेतु यादव बंधुओं के साथ बैठक कर वार्ता की,
अपर पुलिस उपायुक्त विकास चंद्र त्रिपाठी ने आगामी श्रावण माह में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने हेतु चन्द्रवंशी गोप सेवा समिति ( यादव बन्धु ) के सदस्यों के साथ बैठक कर वार्ता की,
राज्य सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देश कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए बोला, बताते चलें हर वर्ष यादव बंधु सावन मास मे काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाते हैं उसी के दृष्टिगत एडीसीपी (काशी जोन) ने यादव बंधुओ के साथ बैठक कर उपस्थित लोगों का विचार जाना और आवश्यक दिशा निर्देश पालन करने का सुझाव दिया,