क्राइम ब्रांच पुलिस बन लूट करने वाले तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच पुलिस बन लूट करने वाले तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार,
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने जांच के दिये थे आदेश,
वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र के एक घर मे पिछले दिनों अपने को पुलिस बताकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार,
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी (काशी जोन) के अनुसार मामला ब्लैकमेल का है जिस वजह से ये सभी अभियुक्त पीड़ित के घर मे घुस कर लूटपाट किये थे तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है एक अभियुक्त की तलाश मे पुलिस टीम लगी है, सूत्रों की माने तो ये सभी पुलिस के लिए मुखबिरी करते थे और थानों में आना जाना था जिसकी वजह से पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर रही थी पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आयी और दीपक कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार जायसवाल, संजय कुमार बैजू, नामक तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, एक अभियुक्त विकास यादव अभी पकड़ से बाहर है,
पीड़ित परिवार इन अभियुक्तों से इतना डरे सहमे थे की घटना के बाद ही किराए का मकान जिसमें वो रहते थे छोड़ कर चले गए पुलिस ने मकान मालिक से तहरीर लेकर कार्यवाही किया, घटना संज्ञान मे आने के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कार्यवाही करने का आदेश दिया, जिसके बाद एडीसीपी (काशी जोन) विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे भेलूपुर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हुई कामयाब, इस गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी भेलूपुर और दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह की मुख्य भूमिका रही,