गंगा नदी का सफाई हेतु चलाया जाएगा एक बृहद अभियान
जिला गंगा समिति की अगुवाई में गंगा नदी का सफाई हेतु चलाया जाएगा एक बृहद अभियान- जिलाधिकारी
वाराणसी में 7 मार्च को प्रातः 7 बजे से 9 बजे बृहत गंगा सफाई अभियान का होगा आगाज- कौशल राज शर्मा
वाराणसी, बुधवार 24 फरवरी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक बुधवार को कैंप कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। जिला गंगा समिति वाराणसी के अगुवाई में वाराणसी जिले के अंतर्गत गंगा नदी का सफाई हेतु एक बृहद अभियान चलाया जायेगा। प्रारंभिक तौर पर दिनांक 7 मार्च को पहली अभियान चलेगा। जिसमे संत रविदास पार्क से लेकर राजघाट तक के स्ट्रेच पर, गंगा नदी व घाट के ऊंचाई तक के क्षेत्र को गंदगी मुक्त कराया जाएगा।
इस अभियान में प्रत्येक 5 मीटर के ग्रिड में एक वालंटियर तैनात होंगे। इस तरह कुल 8 किमी लंबाई के एक साइड के स्ट्रेच के सफाई हेतु कुल 1600 वालंटियर काम करेंगे। इस हेतु सभी स्वयं सेवी संस्थाएं, नाविक, डोम, आरती समितियां, सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं, सिविल डिफेंस, गंगा प्रहरी, गंगा मित्र, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टास्क फोर्स इत्यादि सभी संस्थाओ सहित समस्त नागरिको जान मानस के भागीदारी से यह अभियान सम्पन्न होगा। अधिक से अधिक लोगो का भागीदारी हेतु बृहद प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ते हुए प्रति महीने में निरंतर अभियान आयोजन कर भविष्य में गंगा नदी के साथ साथ वरुणा एवं अस्सी नदी का सफाई भी सुनिश्चित किया जाएगा।